International Youth Day 2020: अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस
International Youth Day 2020
आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है।इसकी शुरुआत यू एन द्वारा वर्ष 2000 में की गई। यू एन ने 12 अगस्त को अंतरास्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 1999 में की एवं पहली बार वर्ष 2000 में इसे मनाया गया।इसका उद्देश्य विश्व भर में सभी यूथ, नौजवानों की बातों, मुददों और उनकी तकलीफों को एक नई पहचान देने के लिए हुए। युवा जो किसी भी समाज ,देश एवं संसार की आने वाले भविष्य की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, आज का दिन उनके बातों को सबके सामने रखने का दिन है, यह दिन है उनके इस संसार मे रहने के इम्पोर्टेंस का एवं 12 अगस्त विश्व के यूथ को समर्पित है।
https://youtu.be/XM6jIpEVJvM
UN Secretary-General António Guterres Video Message on International Youth Day 2020
वैसे भारत मे "युवा दिवस" या यूं कहें "राष्ट्रीय युवा दिवस" 12 जनवरी को महान 'स्वामी विवेकानंद...