तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से अब तक 8 हजार लोगों की गई जान, मलबे में सैकड़ों लोग दबे, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Turkey-Syria earthquake: Death toll surpasses 8000 mark
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से अभी भी शवों का निकलना जारी है। दोनों देशों के कई शहरों में तबाही का मंजर है। भारत समेत तमाम देशों ने तुर्की और सीरिया में राहत सामग्री भेजी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार जा सकता है। मलबे में कई बच्चे दबे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने कई बच्चों को 24 घंटे बाद सुरक्षित निकाल भी लिया है।
https://twitter.com/dwsamachar/status/1623214992911925248?s=20&t=oSL-jmQKw8Ra3724UGdf-w
तुर्की में 5,894 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 34,810 लोग घायल हैं। वहीं विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सीरिया में 1,220 लोगों की जान गई है। जबकि सीरिया में सरकार नियंत्रित इलाकों में 812 लोगों की म...