Water bottle thrown at CM Arvind Kejriwal at Gujarat’s Rajkot Garba venue
गुजरात में केजरीवाल पर गरबा कार्यक्रम के दौरान फेंकी गई पानी की बोतल
Water bottle thrown at CM Arvind Kejriwal at Gujarat's Rajkot Garba venue
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
गुजरात विधानसभा चुनाव पास आते ही सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सरगर्मियों का ही कारण है कि कभी कोई किसी कार्यकर्ता को अपना बनाता है तो दूसरे ही पल वही कार्यकर्ता दूसरी पार्टी की भीड़ में भी नज़र आने लगता है। लेकिन अभी जो हुआ है वह ऐसा लगता है कि केजरीवाल के साथ चुनावी रैलियों में हमेशा से प्रकोप बन चुका है।दरअसल गुजरात में गरबा कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पानी की बोतल फेंक दी गई है। राजकोट के खोडलधाम गरबा कार्यक्रम में यह घटना हुई है। नील सिटी क्लब के गरबा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर पानी की बोतल फेंकी गई, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि किसने यह हरकत की और क्यों की। इस घटना का वीडियो सोशल ...