Parwanoo Ropeway Accident: 5 घंटे 11 जिंदगी हवा में अटकी रहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन से सभी को सकुशल बचाया गया
Himachal Ropeway Accident: All 11 Stranded Tourists Rescued After 3 Hours
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रोपवे ट्रॉली में तकनीकी खराबी ने आने की वजह से 11 पयर्टक हवा में फंस गए। सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया । परवाणू टिम्बर ट्रेल पर बीच हवा में फंसी पर्यटकों से भरी केबल कार ट्रॉली हवा में ही फंस गई। कुछ देर पहले ही अब सभी लोगों को रस्सी के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। यह ट्रॉली पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक हवा में अटकी रही। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक देने की वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। बता दें कि राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू के पास टिंबर ट्रेल से करीब 800 मीटर दूर पहाड़ी पर होटल है। होटल के लिए लोग रोपवे के जरिए पहुंचते हैं। सोमवार को करीब 11 बजे ट्रॉली में तकनीकी खराबी आ गई। इसक...