Varanasi becomes SCO’s first cultural and tourism capital
वाराणसी बना SCO की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी
Varanasi becomes SCO's first cultural and tourism capital (SCO Leaders at Samarkand 2022)
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पूरा देश आज पीएम नरेंद्र मोदी की 72वीं जन्मदिन मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस जन्मदिन में कई तरह के आयोजन और संस्कृति कार्य्रकम का आयोजन किया जा रहा है। कई जगह रेस्टोरेंट में मुफ्त भोजन तो कई जगह विभिन्न कार्यक्रम जैसे दौड़, रक्तशिविर, सम्पर्क अभियान और भी बहुत कुछ। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए बहुत बड़ा तोहफा मिला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि वाराणसी शहर को शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी घोषित किया गया।
https://twitter.com/narendramodi/status/1570678384468062210?s=20&t=zVIhF9p3JygdxwJU0fFDfw
...