Union Health Minister Mansukh Mandaviya Releases Postal Stamp To Mark One Year Of COVID19 Vaccination Drive
कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान के आज पूरे हुए 1 साल , स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया डाक टिकट
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का आज यानी 16 जनवरी को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर आज कोविड-19 टीके पर एक डाक टिकट जारी किया गया है। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हमने टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा कर लिया है।
आज #1YearOfVaccineDrive के अवसर पर PM @NarendraModi जी के 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करते हुए, ICMR और भारत बायोटेक ने मिलकर जो स्वदेशी कोवैक्सीन विकसित की है, उस पर डाक टिकट जारी किया गया है। मैं सभी वैज्ञानिकों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई व धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/3SKE2wvUqE— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January...