अमेरिका में फिर फायरिंग की घटना, आयोवा के स्कूल में हमलावर ने गोली मारकर 2 छात्रों की ली जान
US: 2 students dead, adult hurt in Des Moines shooting
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। यूएसए से आए दिन फायरिंग की वारदात की खबरें आ जाती है। जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। अब एक बार फिर अमेरिका के आयोवा में डेस मोइनेस शहर के एक स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 1 टीचर गंभीर रूप से घायल है। डेस मोइनेस पुलिस ने दोनों मौत की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, घायल टीचर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। शेरिफ दफ्तर ने बताया कि डेस मोइनेस स्कूल में कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की गई। यहां दोपहर एक बजे इमरजेंसी कर्मचारियों को स्कूल में बुलाया गया। अधिकारियों को 2 छात्र गंभीर रूप से घायल मिले, उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया। दोनों ही छात्रों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कैलिफोर्निया में दो दिनों के भीतर हुई...