COVID19: Withdraw order for 100% capacity in cinema halls, Centre asks Tamil Nadu
तमिलनाडु सरकार को 100% सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार ने दिये आदेश
Withdraw order for 100% capacity in cinema halls, Centre asks Tamil Nadu
कोरोना काल में तमिलनाडु सरकार के सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शक क्षमता को मंजूरी देने वाले आदेश को केंद्र सरकार ने वापस लेने का आदेश दिया है। दरअसल तमिलनाडु सरकार ने चार जनवरी को सिनेमाहॉल पर लगी 50 प्रतिशत की दर्शक सीमा को हटा कर पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी।
COVID19: Tamil Nadu government permits 100 % occupancy in cinema halls and multiplexesइसके लिए राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिस पर अब केंद्र ने आपत्ति जताई है और कहा है कि सरकार इसे तुरंत वापस ले। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी राज्य सरकार या केंद्र द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के...