PM Modi Cabinet Meeting: Union Cabinet likely to approve repeal of farm laws today
पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट बैठक आज, कृषि कानूनों को रद्द करने की दिशा में सरकार उठाएगी कदम
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी।
बता दें कि शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट की यह बैठक काफी खास मानी जा रही है क्योंकि हाल हीं में गुरु पर्व के दौरान 19 नवंबर को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा की थी। अब पीएम के ऐलान के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए एक बिल को मंजूरी देने की संभावना है। बिल को कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा। इसके बाद तीनों कृषि कानून पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।मोदी कैबिनेट आज इन कानूनों की वापसी को लेकर अपनी मंजूरी दे सकती है।
पहले संसद के दोनों सदनों से ब...