UN General Assembly resolution on multilingualism mentions Hindi language
संयुक्त राष्ट्र में बहुभाषावाद प्रस्ताव पारित, हिंदी के साथ साथ उर्दू और बांग्ला को किया गया शामिल
UN General Assembly resolution on multilingualism mentions Hindi language
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज भारत के साथ साथ हिंदी भाषी देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक ऐतिहासिक दिन है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज बहुभाषावाद प्रस्ताव पारित हो गया है। जिसमें पहली बार हिंदी भाषा के उल्लेख किया गया है। हिंदी के आलावा पहली बार बांग्ला, उर्दू का भी उल्लेख हुआ है।
आपको बता दें कि भारत ने सन 2018 में हिंदी यूएन की शुरुआत की थी, जिससे हिंदी क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र में होने वाले कार्रवाइयों की सार्वजनिक जानकारी पहुँच सके और साथ ही साथ हिंदी भाषी लोगों यानी कि हिंदी बोलने,पढ़ने या समझने वाले लोगों में वैश्विक मुद्दों की भी जागरूकता भी बढ़ सके।
...