राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में ‘अमृत उद्यान’ आज से आम जनता के लिए खोला गया
Amrit Udyan open for public viewing from January 31
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज आम जनता के लिए खोला जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। पुरानी रौनक और नए टाइटल के साथ आज से जनता अमृत उद्यान देखने राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे. जनता के लिए अमृत उद्यान 26 मार्च तक खुला रहेगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा, जहां दर्शक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक यहां घूम सकते हैं। इसमें कहा गया है कि यह उद्यान 28 से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा।
Mughal Gardens has been renamed as Amrit Udyan.
Mughal Gardens has been renamed as Amrit Udyan.
...