Tamil Nadu: TN Education Minister Ponmudy mocks Hindi, says those who speak Hindi sell panipuri
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने कहा, हिंदी बोलने वाले छोटे-मोटे काम और पानीपूरी बेचते हैं'
TN Education Minister Ponmudy mocks Hindi, says those who speak Hindi sell panipuri
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
साउथ के राज्यों में हिंदी को लेकर आए दिन कहीं न कहीं विरोध के स्वर दिखाई पड़ जाते हैं। दक्षिण में तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा हिंदी का विरोध किया जाता है। इस बार तमिलनाडु के मंत्री ने हिंदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. के पोनमुडी ने कहा कि भाषा के रूप में अंग्रेजी हिंदी से कहीं ज्यादा अहमियत रखती है और जो लोग हिंदी बोलते हैं, वे छोटे-मोटे काम करते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हिंदी बोलने वाले कोयंबटूर में पानीपुरी बेच रहे हैं। शुक्रवार को वे भारथिअर विश्वविद्यालय कोयंबटूर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में तमिलनाडु के राज्...