Terrible News: 27 dead in the Delhi Mundka fire
आग की लपटें-लोगों की चीत्कार पुराने जख्म कुरेद गई, याद आया उपहार सिनेमा हादसा
Terrible News: 27 dead in the Delhi Mundka fire
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली में एक और अग्निकांड की घटना ने फिर से पूरे देश को झकझोर दिया। पल भर में कई बेकसूर लोग आग में समा गए। जिसने भी यह वीभत्स हादसा देखा दहल गया। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास कामर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 27 जिंदगियां जलकर राख हो गईं। आग का इतना विकराल रूप था लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। कई ऊपर से ही कूद गए । बिल्डिंग में चारों तरफ आग की ऊंची-ऊंची लपटें, लोगों की मची चीत्कार राजधानी दिल्ली में पहले हुई आग लगने की घटना का जख्म कुरेद गई।हादसे में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। 19 लोग लापता बत...