Virat Kohli Becomes First Player To Reach 4,000 T20I Runs
विराट कोहली बने टी-20 फॉर्मेंट के सबसे खास खिलाड़ी
Virat Kohli Becomes First Player To Reach 4,000 T20I Runs
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
विराट कोहली, अपने आप को जिस तरह से कमबैक किया है, उसके बाद से उनका बल्ला खूब बोल रहा है। इस अवतार को सभी विराट 2.0 कह रहे हैं क्योंकि उनके कमबैक का सभी को इंताजर था और वह आया भी पूरे तीन साल के बाद। अब ऐसे में विराट कोहली का रन बनाना बताता है कि अब वह पूरी तरह से रिटर्न आ चुके हैं और इसका उन्होंने आज प्रमाण भी दे दिया है।
Virat Kohli Big Gainer in Latest ICC T20 Rankings After Asia Cup 2022
विराट कोहली ने आज के मैच में इतिहास रचते हुए टी-20 फॉर्मेट के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 4000 रन बना डाले हैं। यह इतिहास उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में 40 गेंदों में 50 रन बनाने के साथ ही पूरा कर लिया। यह रिकॉर्ड बनाने में 4...