ENG vs WI, T20 World Cup: West Indies all-out for 55, Adil Rashid picked up 4 wickets just for 2 runs!
आदिल राशिद की फिरकी के सामने ताश के पत्तों की तरह धराशाई हुई डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम, 55 रनों पर सिमटी पारी
इंग्लैंड के सामने बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज टीम की काफी खराब बल्लेबाजी।
पूर्व विजेता वेस्टइंडीज की पारी 55 रनों पर सिमटी, यह किसी भी टेस्ट प्लेइंग का सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड के कप्तान ईयान मोरगन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिससे उनके गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। वेस्टइंडीज ने 14.2 ओवरों में कुल 55 रन बनाए। क्रिस गेल (13 रन) को छोड़कर वेस्टइंडीज के कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू भी नहीं पाए।
Adil Rashid picked up 4 wickets just for 2 runs!- Best bowling figures for England in T20Is- 3rd best bowling figures by a spinner in T20 World Cup#ENGvWI #T20WorldCup pic.twitter.com/4JthX5Kstf— bdcrictime.com (@B...