Asia Cup 2022: SL Defeat AFG By 4 Wickets
फाइनल में पहुँचने से सिर्फ एक मैच दूर है श्रीलंका, रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया
Asia Cup 2022: SL Defeat AFG By 4 Wickets
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
निशंका और कुशल मेंडीस की शानदार शुरुवात, गुनतीलका की समझदारी और फिर राजपक्षे की तेजतर्रार पारी बनी श्रीलंका के जीत का सूत्रधार। श्रीलंका में लगातार दो मैचों में सबसे अधिक रनों को चेज कर बता दिया कि बाकी टीमों के लिए फाइनल की राह आसान नहीं होने वाला। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज़ में एक बार फिर बताया चाहे जो भी टीम सामने हो उन्हें फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी बैटिंग एक ही लय में करना पसंद करते हैं। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 175 रन बनाए थे जिसमें गुरबाज़ ने सिर्फ 45 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे। गुरबाज़ की पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इब्राहिम जरदान ने 38 गेंदों पर 40...