Shreyas Iyer Century, Ishan Kishan 93 Help India Level Series vs South Africa
अय्यर और ईशान किशन ने मैच जिताया लेकिन धवन अफ्रीकी कप्तान को धन्यवाद क्यों कहने लगे?
Shreyas Iyer Century, Ishan Kishan 93 Help India Level Series vs South Africa
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
यह जरूरी नहीं है कि जब आप मैच में टॉस जितते हैं तो इसका बिल्कुल मतलब नहीं होता कि मैच का परिणाम भी आपके पक्ष में ही होगा और वही हुआ भी। टॉस अफ्रीकी नए कप्तान केशव महाराज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन शायद यही केशव महाराज गलती कर गए। ओस इसमें विलयन साबित हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर 1-1 से सीरीज बराबर कर दिया।
मैच की हार के बाद जब शिखर धवन पोस्ट प्रेजेंटेशन के लिए आये तो उन्होंने केशव महाराज को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर हम पहले टॉस जीतते तो फील्डिंग ही चुनते और साउथ अफ्रीका ने वही किया। हमारी मन की बात सुन ली और हमें फील...