हिमाचल के सोलन में पहाड़ी दरकने से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बाधित
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मंगलवार देर रात कंडाघाट के समीप पहाड़ी दरकने से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया। इस घटना के वाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप बाधित गई है। आम लोगों समेत बड़ी संख्या में पर्यटक वाहन हाईवे पर फंसे रहे। वहीं, सूचना मिलने के बाद फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की ओर से मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। हाईवे पर भूस्खलन करीब सवा नौ बजे हुआ। इसके बाद हाईवे पर शिमला और कालका की तरफ से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंच गई है। मार्ग को खोलने का कार्य में जुटी है।
...