Santishree Pandit appointed Jawaharlal Nehru University Vice Chancellor
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर बनीं प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित
Santishree Pandit appointed Jawaharlal Nehru University Vice Chancellor
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पहली बार किसी महिला के हाथों में कमाल होगी। प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जेएनयू का नया वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। बता दें अभी तक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कभी भी किसी महिला को वाइंस चांसलर के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने ये पद संभाला है और ये श्रेय मिला है । प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और उन्हें एम जगदीश के बाद जेएनयू की नई वीसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
Santishree Pandit appointment notice
पुणे यूनिवर्सिटी में पॉल...