Countdown begins for ISRO's first launch mission Of 2022 as PSLV-C52 will launch from Sriharikota tomorrow
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO के 2022 के पहले मिशन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कल 14 फरवरी को सुबह 5:59 बजे मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C52) का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण होगा। इसके जरिए धरती का पर्यवेक्षण उपग्रह (ईओएस)- 04 अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।यह जानकारी इसरो ने एक ट्वीट में दी है जिसमें बताया है कि पीएसएलवी-सी52, ईओएस-04 मिशन पीएसएलवी-सी52 के जरिए 1,710 वजनी ईओएस-04 को 529 किमी ऊंचे परिक्रमा पथ में स्थापित किया जाएगा। इसरो ने बताया कि ईओएस-04 रडार इमेजिंग उपग्रह है। इसका उपयोग पृथ्वी की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में होगा। इनसे कृषि, वन, पौधरोपण, मिट्टी में नमी, पानी उपलब्धता और बाढ़ ग्रस्त इलाकों के नक्शे क...