एक महीने के लंबे सियासी खींचतान के बाद राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू होगा।अशोक गहलोत की अध्यक्षता वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव लाने तो मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा की है, साथ ही राजस्थान के सभी मुद्दों पर मौजूदा सरकार को घेरने की तैयारी भी की है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार विधानसभा का यह सत्र काफी हंगामेदार रहने की वाला है। वहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्षता में हुई है जिसमे लंबे समय से नाराज़ चल रहे सचिन पायलेट समेत उनके 19 समर्थक विधायक भी मौजूद रहें।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट के बीच मची घमासान दिल्ली तक पहुंच गई थी, और फि...