COVID19: Delhi Anand Vihar railway station reserved for COVID-19 isolation coaches
आनंद विहार स्टेशन आज से होगा "आइसोलेशन सेंटर"
नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी पांच ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। ये पांच ट्रेनें जो बिहार के मोतिहारी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए यहां से चलाई जा रही थीं।
वहीं आज से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों को कोरोना वायरस के लिए तैयार रेलवे आइसोलेशन कोचों की तैनाती के लिए आरक्षित कर दिया गया है।केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार को 500 रेलवे कोच दिए जा रहे हैं, जिनमें आइसोलेशन और इलाज की सारी सुविधाएं होंगी। अब इन कोचों में मिलने के बाद दिल्ली में 8,000 एक्स्ट्रा बेड्स का इंतजाम हो जाएंगे।
आपको रेलवे ने अपने 5000 रेल डिब्बों को वेंटीलेटर, टॉयलेट और कई सुविधाओं के साथ कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है।
...