भारतीय रेलवे ने कई रूटों पर फिर से ट्रेनों का संचालन किया शुरू
कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।मामलों में कमी के बाद राज्यों से महानगरों की ओर जाने वाले कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है, जिससे यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा। ऐसे में पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों की सेवा को पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में उसी शेड्यूल पर बहाल और विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
मुंबई सेंट्रल से मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 8 जून से हर मंगलवार व शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। यह ट्रेन मंडुआडीह से 10 जून से हर गुरुवार व रविवार को वापसी करेगी। रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन का भी एलान किया। 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 8 जून से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी। समस्तीपुर से यह ट्रेन 10 जून से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को ...