नॉन इन्टरलॉकिंग की वजह से बिहार से छूटने वाली कई ट्रेनें रद, 4 दिन रहेगी असुविधा
Railways divert or cancelled several trains due to the non-interlocking (NI) work being carried out in Lucknow
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार से आने वाली और जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिनों तक असुविधा रहेगी। 4 दिन तक कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसकी वजह है कि रन्गिया डिवीजन में नॉन इन्टरलॉकिंग का काम चलना चालू हो गया है। यही वजह है कि रेलवे ने कैपिटल एक्सप्रेस के साथ 17 ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं रेलवे ने एक ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया है। ये व्यवस्था 24 से 28 फरवरी तक के लिए है।
पटना से खुलने और गुजरने वाली इन 17 ट्रेनों को किया गया है रद---
13247 कामाख्या-राजेन्द्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 24 और 25 फरवरी
15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 23 फरवरी
15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 27 फरवरी
15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप...