Three more Rafale fighter jets arrive in India, the number of Rafale jets went up to 24
भारत के पास अब 24 हुए राफेल, फ्रांस से तीन और विमान पहुंचे
राफेल विमान को लेकर अभी भी भारत में मोदी सरकार और कांग्रेस के बीच तनातनी जारी है। कांग्रेस के नेता राफेल डील को लेकर पिछले काफी समय से भाजपा सरकार से सवाल उठे रहे हैैं। बता दें कि साल 2016 में भारत और फ्रांस के बीच हुई थी । तभी से केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच एक अच्छी खबर है फ्रांस से तीन राफेल और आ चुके हैं। इस खेप के आने के बाद अब भारत में 24 राफेल विमान हो गए हैं। राफेल जेट की नई स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयर बेस पर स्थित होगी। पहली राफेल स्क्वाड्रन अंबाला वायुसेना स्टेशन पर स्थित है। एक स्क्वाड्रन में 18 विमान होते हैं। बता दें कि फ्रांस से आए इन विमानों को हवाई मार्ग के बीच में संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेना ने ईंधन उपलब्ध कराया। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, 'फ्रांस ...