बदलाव की मांग: अग्निपथ स्कीम का बिहार में शुरू हुआ विरोध, रेलवे ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन
Bihar: Protest erupt against 'Agneepath' scheme of Central govt
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को युवाओं के लिए अग्निपथ स्कीम के तहत 4 साल सेना में भर्ती के लिए एलान किया था। शाम होते-होते सरकार की इस योजना पर सवाल भी उठने लगे। टीवी डिबेट के दौरान कई पूर्व सेना अधिकारी केंद्र सरकार के अग्निवीर पर कई खामियां भी बताते हुए नजर आए।
https://twitter.com/dwsamachar/status/1536967605621182464?t=sdHYO3U59CO8M_RNXzPZhw&s=19
आज सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध शुरू हो गया है। अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने अगले ही दिन यानी बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।
https://twitter.com/...