Omicron cases in India rises to 1889,Maharashtra, Delhi worst-hit
देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1889 पहुचीं,महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़त
Omicron cases in India rises to 1889,Maharashtra, Delhi worst-hit
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 176 नए मामलों सामने आए हैं जिसके साथ देश भर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1889 हो गई है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 578 मामले हैं जबकि दिल्ली 351 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है। केरल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां कुल 174 मरीज हो गए हैं।
Omicron Latest Update-Statewise List
अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात(152) तेलंगाना(67), कर्नाटक(74) हरियाणा (63), ओडिशा (37),पश्चिम बंगाल(20), आंध्र प्रदेश (17), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (8), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3)...