नोएडा के जलवायु विहार में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की संभावना
Four labourers killed after falling off under-construction wall in Noida's Jalvayu Vihar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दीवार गिरने की घटना सामने आई है।बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 6 से ज्यादा मजदूरों की मलबे में दबे होने की संभावना है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे के नीचे दबने वाले मजदूरों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहा है।
https://twitter.com/dwsamachar/status/1572101524289105920?t=0SGd_k-EpuR3f6vVbn_VrQ&s=19
बता दें कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 21 के जलवायु विहार की है। यहां आउटसाइट पर दीवार निर्माण का काम किया जा रहा था।
...