सीएम नीतीश और लालू परिवार की बढ़ रही दोस्ती, आरजेडी के बाद जेडीयू की दावत कल
Iftar Party: Nitish Kumar sent invites to Lalu Yadav, Rabdi Devi and family
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
इसी महीने की 22 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। आरजेडी के इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कई नेता शामिल हुए थे। इस मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी गले मिलते हुए दिखाई दिए। अब बारी है जेडीयू की। अब जदयू की ओर से 28 अप्रैल, गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं। जेडीयू की इस इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद यादव फैमिली को निमंत्रण दिया गया है। कल होने वाली जेडीयू की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। वहीं गेस्ट के रूप में तेजस्वी यादव नजर आ सकते हैं। दावत में आरजेडी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है। अगर इफ्तार में लालू परिवार शामिल हुआ तो बीते 6 दिनाें में नीतीश...