Statue of Subhash Chandra Bose to be installed at India Gate, says PM Modi
अमर जवान ज्योति की जगह लगाई जाएगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
Statue of Subhash Chandra Bose to be installed at India Gate, says PM Modi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की जगह अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1484421974629978113?t=I-7tCwVj3UZII0As-T_Ddg&s=19
PM Narendra Modi Tweet
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह एलान ऐसे वक्त पर कि...