Delhi: Heroin worth INR1.5 CR seized, One arrested
दिल्ली पुलिस ने डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ एक युवक को किया गुरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली से 1 कि.ग्रा हेरोइन के साथ एक 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोईन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। आरोपी की पहचान दिल्ली के अमन विहार निवासी सुमित उर्फ सनी के रूप में हुई है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स विभाग के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, 27 मई को विशिष्ट इनपुट प्राप्त हुए था कि कोई अमन विहार के इलाके सुबह के वक़्त हेरोइन की सप्लाई करता है ।इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई एवं एक विशेष अभियान चलाकर“ अपराधी सुमित उर्फ सन्नी को एक किलो हेरोइन के साथ धार दबोचा एवं एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है।
...