Unlock 4.0: Government releases SOPs for partial reopening of Schools for students of 9th to 12th classes on a voluntary basis
देश में कोरोना की महामारी मार्च के महीने से जारी है और मौजूदा स्थिति यह है कि अभी भी देश में लगभग 80 हजार के करीब रोजाना कोरोना के मामले आए रहे है। केंद्र सरकार धीरे धीरे फिर से जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए लॉक डाउन के बाद अनलॉक के चरणों का संचालन कर रही हैं। इस दौरान देश के दुकानें, होटल्स, रेस्टोरेंट्स, और अन्य बाजार खोले जा चुके हैं लेकिन स्टूडेंट्स की शिक्षा संबंधी कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए हैं।
लेकिन अब केंद्र सरकार ने अनलॉक के चौथे चरण में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए नए नियमों के साथ विद्यालयों को खोलने की तैयारी कर रही है।
मंत्रालय के मुताबिक, 'आने वाले दिनों में, शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूलों में 9-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्वैच्छिक आधार पर, गतिविधियों को आंशिक रूप से फिर से शुरू की जाएगी और इसकी अनुमति 21 सितंबर स...