Happy International Workers’ Day 2022-अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस।
Happy International Workers' Day 2022
आज ही के दिन दुनिया के मजदूरों ने अपने काम के समय निर्धारण के लिए पहली आवाज उठाई थी। इस से पहले पूरे दुनिया भर में मजदूरों के काम करने की कोई समय सीमा नहीं होती थी।कोई भी मालिक अपने मजदूर से कितने भी समय तक काम ले सकता था। तब अमेरिका के मजदूर संघों ने मिलकर निश्चय किया कि वे 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे।1 मई 1886 को सबसे पहले अपनी मांग को लेकर संगठनों ने हड़ताल किया था। लेकिन इस हड़ताल के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम ब्लास्ट हो गया जिससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी।इस दौरान कई मजदूरों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन में ऐलान किया गया कि हेमार्केट नरसंघार में मारे गये निर्दोष लोगों की याद में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन...