भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती, यूपी में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव
यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती आज आक्रामक अंदाज में दिखाई दीं। हालांकि उन्होंने सड़क पर उतरकर रैली या जनसभा नहीं की, राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं । इसके साथ बसपा प्रमुख ने चंद महीने में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी की तैयारियों को लेकर भी बताया। उन्होंने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी समेत अन्य दलों की तरफ से जनता को लुभाने का नाटक किया जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा घोषणाएं, शिलान्यास और अधूरे काम का उद्घाटन किया जा रहा है। ये सब विधानसभा चुनाव में होने वाली हार को दर्शाता है। मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमत थोड़ी कम की है। जनता इसका जवाब देगी। मुफ्त राशन और कई प्रलोभन दिए जा रहे जो चुनाव बाद खत्म हो जा...