Mallikarjun Kharge becomes first non-Gandhi Congress President after 24 years
मल्लिकार्जुन बने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, खड़गे को 7897 और शशि थरूर को 1072 वोट मिले
Mallikarjun Kharge becomes first non-Gandhi Congress President after 24 years
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कांग्रेस के नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे चुनाव जीत गए हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में हरा दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले। जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले। वहीं, 416 वोट अमान्य हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे।
Mallikarjun Kharge becomes first non-Gandhi Congress President in 24 years
कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला। इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे।मल्लिकार्जुन की जीत के बाद मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा...