Liz Truss resigns as UK prime minister
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, टैक्स कटौती का फैसला वापस लेने पर बढ़ गया दबाव
Liz Truss resigns as UK prime minister
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कई दिनों से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बना हुआ था। आखिरकार गुरुवार को पीएम लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल केवल डेढ़ महीने रहा। इससे पहले भारत मूल की गृहमत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। ब्रेवरमैन ने भारतीयों के प्रति विवादित बयान दिया था। अब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे। लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया। चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये बड...