एसटीइटी के रिजल्ट में धांधली के विरोध में पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मची अफरा-तफरी
Bihar
बिहार एसटीईटी के रिजल्ट के बाद आने एसटीईटी अभ्यर्थी लगातार रिजल्ट में धांधली के खिलाफ विरोध आरोप प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी क्रम में आज हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर कर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव किया। ये अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की वजह से पटना के इको पार्क के पास भीषण जाम लग गया। कई रूटों पर यातायात बुरी तरह बाधित हो गया।पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
...