Uttar Pradesh: Three children died in Biharipur village in Baghpat after being trapped in a brick kiln bog
बागपत में ईट भट्टे के पास जमा गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
Three Children died in Baghpat
उत्तर प्रदेश के बागपत के ट्योढ़ी गांव में आज शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पर एक ईंट भट्ठे की पथेर के लिए जमा किए हुए पानी के कुंड में पास में खेल रहे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।मृतक बच्चों की उम्र आठ से 15 साल के बीच की बताई जा रही है। वहींबताया जा रहा है कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एमबीएफ नाम से एक ईंट भट्ठा है। इस ईंट भट्ठे के बराबर में पथेर के लिए पानी एक गड्ढे के रूप में जमा किया हुआ था। आसपास के खेतों से और पानी इस गड्ढे में जमा हो गया, जिसके बाद यह एक कुंड के रूप में तब्दील हो गया है। आज ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे खेलते-खेलते इस कुंड में नहाने के लिए कूद पड़े और देखते देखते इसमें डूब गए।
...