India, China to hold 13th round of corps commander talks today
भारत और चीन के बीच आज होगी 13वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बैठक
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शांति बहाली को लेकर आज भारत और चीन के बीच उच्च सैन्य स्तर की 13वें दौर की वार्ता होगी। आज सुबह 10:30 बजे मोल्दो बॉर्डर प्वाइंट पर दोनों देश आमने सामने होंगें। इस बैठक में भारत तनातनी वाले शेष बिंदुओं से चीनी सेना की पूरी तरह वापसी पर जोर देगा। इसके अलावा डेपसांग और देमचोक के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
बता दें की इस से पहले भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर 12वें दौर की वार्ता 31 जुलाई को हुई थी। यह वार्ता करीब नौ घंटे तक चली थी। इसमें भारत ने पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा व अन्य तनाव वाले स्थानों से सेना व हथियारों को जल्दी हटाने पर जोर दिया गया था।
...