Farmers call off year-long stir, to leave Delhi borders from today
एक साल बाद किसान जीत और उत्साह के साथ दिल्ली से अपने घरों की ओर लौटने लगे
Farmers call off year-long stir, to leave Delhi borders from today
पिछले एक साल से अधिक कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज राजधानी दिल्ली से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर लगे किसानों के तंबू आज हटा लिए गए। इसके साथ दिल्ली के टिकरी, सिंघु और यूपी-गाजीपुर बॉर्डर से किसान अपने-अपने घरों के लिए ट्रैक्टर और अन्य साधनों से लौटने लगे हैं। किसानों के आंदोलन और घर वापसी से केंद्र सरकार को भी राहत मिली है। बता दें कि कृषि बिलों की वापसी और प्रस्ताव पर सरकार से समझौते के बाद किसानों ने 10 दिसंबर को विजय दिवस मनाने और घर वापसी का एलान किया था लेकिन हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन की वजह से किसानों ने अपना प्लान एक दिन के लिए टाल दिया। किसानों ने साफ किया...