मध्यप्रदेश के कटनी में बड़ा हादसा, अंडरग्राउंड टनल धंसने से नौ मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Madhya Pradesh: Nine labourers trapped after under-construction tunnel collapses in Katni
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ जिले के स्लीमनाबाद में नर्मदा दायीं तट नहर योजना की अंडरग्राउंड नहर के धंसने से नौ मजदूर फंस गए। इनमें से तीन मजदूरों को निकाल कर इलाज के अस्पताल भेजा गया है और अभी भी पांच मजदूरों के टनल में फंसे होने की सूचना है। पुलिस और प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू है।
https://twitter.com/CollectorKatni/status/1492606996679634944?t=DUMpzSP0yPyKQ0fVILXzCQ&s=19
इस घटना की सूचना मिलते हीं देर रात एसडीआरएफ की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दु:ख व्यक्त कर प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
htt...