West Bengal: Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar Hurt in Car Accident
कच्चा बादाम गाने के सिंगर घायल, अस्पताल में भर्ती
Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar Hurt in Car Accident
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कच्चा बादाम गाना गाने से मशहूर बने सेंसेशनल सिंगर भुबन बड्याकर सोमवार रात एक हादसे में घायल हो गए। उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सरे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।खबर है कि सिंगर भुबन एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह चोटें आई हैं। अभी फिल्हाल भुबन की हालत ठीक है।
...