मुख्यमंत्री सोरेन के बेहद करीबी और विधायक प्रतिनिधि के बयान कि उन्हें ईडी से डर नहीं लगता के बाद ईडी ने बवाल काटा है
Jharkhand tender scam: ED raids 18 locations linked to CM's MLA representative
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नई दिल्ली, 8 जुलाई। झारखंड के मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन। इनके बेहद नजदीकी और विधायक प्रतिनिधि मंडल पंकज मिश्रा ने हाल ही में एक बयान दिया था उन्हें ईडी से डर नहीं लगता। वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। पंकज मिश्रा का इतना कहना ही शायद ईडी अधिकारियों ने सुन ली और आज सुबह जब तक पंकज मिश्रा कुछ सोचते उससे पहले ही उनके 18 ठिकानों पर झापेमारी शुरू हो गई। मामला झारखंड टेंडर घोटाला।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर सहित साहेबगंज, बरहेट और राजमहल के अलावा 18 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही छापा मारना शुरू कर दिया है। झारखंड टेंडर घोटाला से जुड़े मामले पर यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है...