डेढ़ माह के अंदर आइआइटी आइएसएम धनबाद में दूसरी हुई मौत, इलेक्ट्रानिक्स डिपार्टमेंट में जूनियर टेक्निशियन ने की आत्महत्या
Second death in IIT ISM Dhanbad within a month, Now junior technician in electronics department committed suicide
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
डेढ़ माह के अंदर आइआइटी आइएसएम धनबाद में दूसरी मौत हुई है। सोमवार को इलेक्ट्रानिक्स डिपार्टमेंट में जूनियर टेक्निशियन के पद पर कार्यरत दीपक कुमार ने आत्महत्या कर ली। टाइप टू स्टाफ क्वार्टर में अपने बाथरूम के गीजर के पाइप में गमछे का फंदा बनाकर जान दे दी। इससे पहले युवक ने किचन में एलपीजी सिलेंडर से खुद को जलाने का भी प्रयास किया, जिसमें उसका हाथ और चेहरा भी जल गया। इससे बात नहीं बनी तो फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
26 जनवरी को दीपक की शादी होने वाली थी, जिसके कार्ड बांटे जा रहे थाे। खुद दीपक ने भी आइएसएम परिसर में कईयों को कार्ड दिया था। सोमवार को दीपक के होने वाले ससुर भूली धनबाद के रहने वाले कृष्णा यादव अपने छोटे बेटे के साथ दीपक ...