RJD ‘all support’ to JD(U) for caste census, BJP in dilemma
सियासी अटकलें शुरू: बिहार में जातीय जनगणना पर आरजेडी-जेडीयू के तालमेल पर भाजपा पशोपेश में
RJD ‘all support’ to JD(U) for caste census, BJP in dilemma
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पिछले कई महीनों से बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू का तालमेल बना हुआ है। जबकि नीतीश सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी की अभी तक जातीय जनगणना को लेकर स्पष्ट राय सामने नहीं आई है। भाजपा के लगातार इस मामले में चुप्पी साधने को लेकर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए जातीय जनगणना का मुद्दा राजनीति रूप से अहम है। ऐसे में वो इस मुद्दे को किसी भी हालत में आरजेडी को नहीं सौंप सकते। आरजेडी सूबे की सियासी लड़ाई और नीतीश कुमार की नब्ज को समझते हुए दांव चल दिया। आरजेडी ने साफ संदेश दिया है कि अगर जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी उनके साथ नहीं है तो च...