Vikram-S, India’s first private rocket, lifts off from ISRO spaceport
देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च
Vikram-S, India's first private rocket, lifts off from ISRO spaceport
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस लॉन्च हो गया है।प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट ने शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे श्रीहरिकोटा से इसे लॉन्च किया। लॉन्चिंग के साथ ही इसे बनाने वाले 4 साल पुराने स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। ये रॉकेट आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से अंतरिक्ष की ओर गया। 81.5 किमी की ऊंचाई पर तीन पेलोड सफलता से इजेक्ट किए। 89.5 किमी. की अधिकतम ऊंचाई हासिल की और फिर समुद्र में स्प्लैश डाउन हो गया। कंपनी का कहना है कि इससे सैटेलाइट लॉन्चिंग कैब बुक करने जितनी आसान हो जाएगी।
Vikram-S, India's first private rocket, lifts off from ISRO spaceport, Shrihari Kota...