छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 250 की, यात्रियों को मिलेगी राहत
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में महापर्व छठ पूजा शुरू होने के बाद घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए ट्रेनों की संख्या और बढ़ा दी है। इस मामले पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने छठ महापर्व को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे इस खास मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर पहुंचाने के लिए 250 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुल 211 ट्रेनों की शुरुआत पहले की थी। यह ट्रेनें कुल 2,561 फेरे लगाने वाली थीं। अब रेलवे मंत्री ने बताया है कि इस स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 250 कर दिया गया है। यह सभी ट्रेनों कुल मिलाकर 2,614 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही रेल मंत्री ने ...