IND vs SA 1st T20: Suryakumar-KL Power India To 8-wicket Win
अर्शदीप-चाहर के स्विंग में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज, बाकी काम राहुल-सूर्यकुमार ने कर डाला
IND vs SA 1st T20: Suryakumar-KL Power India To 8-wicket Win
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब पहला टी20 मुकाबला त्रिवेनन्दपुरम में शुरू हुआ तो वहां आये दर्शकों ने लोकल बॉय संजू सैमसन को जरूर मिस किया जिन्हें यह फील्ड काफी पसंद है। लेकिन अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने उन्हें ज्यादा देर तक निराश नहीं रखा और मात्र 15 गेंदों के अंदर ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। अर्शदीप ने एक ही ओवर में डिकॉक, रॉशो और मिलर को पवेलियन भेजकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी।
टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अफ्रीका को बैटिंग के लिए इनवाइट किया और फिर शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला। अफ्रीका कुछ समझ पाती तब तक टीम के टॉप ऑर्डर अर्शदीप और चाहर के चंगुल में फंस गए थे। वो तो भला हो केशव महाराज...