International Indian Film Academy Awards (IIFA): IIFA Awards 2022 postponed to July
अबू धाबी में होने वाला आईफा अवॉर्ड स्थगित, इस महीने होगा इसका आयोजन
IIFA Awards 2022 postponed to July
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
इस महीने 19-21 मई को अबू धाबी में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड के 22वें सीजन को अगले कुछ समय तक स्थगित कर दिया गया है। दरअसल यह निर्णय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन 13 मई शुक्रवार को हुआ था। उनके निधन पर यूएई में अगले 40 दिनों के शोक की घोषणा की गई है।
https://www.instagram.com/p/Cdhjq3pqOnE/?utm_source=ig_web_copy_link
इस कारण 19-21 मई 2022 को अबू धाबी में आयोजित होने वाले IIFA अवॉर्ड को स्थगित कर दिया गया है। और इसका आयोजन अब 14 से 16 जुलाई को किया जायेगा।
...