Ministry of Health & Family Welfare issued revised guidelines for Home Isolation
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए गाइड लाइन...
केंद्र सरकार ने कोरोना कि महामारी के लिए नई गाइडलाइन जारी किए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ये गाइडलाइन उन सभी राज्यों के लिए है जिन्होंने होम आइसोलेशन की इजाजत दी है। इस गाइडलाइन के मुताबिक अब हल्के लक्षण या बगैर लक्षण वाले मरीज जिनको कोई दूसरी बीमारी नहीं है वो होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा सकेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें पहले डॉक्टर की इजाजत जरूरी होगी। उनके होम आइसोलेशन पूरा होने के बाद टेस्टिंग की जरूरत नहीं होगी।
.@MoHFW_INDIA has issued revised guidelines for #HomeIsolation The current guidelines have been extended to asymptomatic positive cases also, besides very mild & pre-symptomatic cases. https://t.co/rClpSVX5qw@PMOIndia #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/oYS2jJ3uA3— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 2, 2...